सब मेकउप का कमाल है जनाब, बिना मेकउप के अपने स्टार को देखकर चौक जाएंगे !
मेकअप आज कल बॉलीवुड सितारों के साथ साथ हमारे जीवन का भी हिस्सा बन गया है। लेकिन आपको कुछ ऐसे सेलेब्रिटी से मिलवाते है जो मेकअप के बिना साधारण से लोगो की तरह दीखते है।
5. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार उफ़ राजीव भाटिया को आज कौन नहीं जानता। एक के बाद एक हिट फिल्मे देने के लिए मशहूर है। 2019 में ही इन्होने 4 सुपर हिट फिल्मे दी है। खिलाड़ी कुमार ब्लैक बेल्ट एक्टर है, वह अपने फिटनेस पर खासा ध्यान देते है। लेकिन बिना मेकअप के वह साधारण लोगो की ही तरह दीखते है।
4. संजय दत्त
संजय दत्त उफ़ बाबा, जिनपर हाल ही में संजू नाम की फिल्म बनी थी। 60 वर्षीय संजय दत्त अभी हेरा फेरी 3, सड़क 2, केजीएफ चैप्टर 2 जैसे फिल्मो में काम कर रहे है। बॉलीवुड में इन्होने काफी वक़्त बिताया है। हालांकि मुन्ना भाई एमबीबीएस और साजन जैसी प्रशिद्ध फिल्मो से कई दसको तक लोगो पर राज किया है।
3. आमिर खान
दूसरे के मुकाबले आमिर खान को ज्यादा मेकअप करना होता है। आमिर खान अपने रोल के लिए एक्स्ट्रा आर्डिनरी रूप से काम करने के लिए जाने जाते है। फ़िलहाल वह लाल सिंह चड्डा फिल्म में काम कर रहे है। जिनमे वह एक सिख की भूमिका निभा रहे है।
2. सलमान खान
54 वर्षीय सलमान खान अपने फिटनेस के लिए जाने जाते है। हलाकि इनके चेहरे पर अब बुढ़ापा साफ़ दिखने लगा है। बता दे की पिछले 2 सालो से इनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। पर यह भी 300 करोड़ की फिल्मे देने के लिए जाने जाते है। अभी सलमान खान जोर सोर से राधे फिल्म की त्यारी में जुटे हुए है।
1. शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान बॉलीवुड के किंग खान भी कहे जाते है। इन्हे सिगरेट की काफी बुरी लत है जिस वजह से अपने बॉडी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते है। इनकी चेहरे पर झुरिया साफ़ दिखाई देती है। फिलहाल यह सनकी फिल्म में काम कर रहे है।
sorce : oneIndia newspaper
Post a Comment